महुआ : सिक्का नहीं चलने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा और महुआ-देसरी मार्ग को चकमजाहिद चौक पर आगजनी कर यातायात अवरुद्ध कर दी गयी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. ठंड के दिनों में की गयी घंटों सड़क जाम से राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
Advertisement
सिक्का नहीं लेने पर रोड पर की आगजनी
महुआ : सिक्का नहीं चलने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा और महुआ-देसरी मार्ग को चकमजाहिद चौक पर आगजनी कर यातायात अवरुद्ध कर दी गयी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. ठंड के दिनों में की गयी घंटों सड़क जाम से […]
जानकारी के अनुसार सड़क जाम कर आगजनी कर रहे स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीते एक वर्ष से चकमजाहिद चौक, पत्रकार चौक, तेलिया पोखर, हरपुर चौक तथा बाजार के विभिन्न दुकानदारों द्वारा एक-दो का सिक्के नहीं लिया जाता था. लेकिन अब इन दुकानदारों द्वारा पांच और दस रुपये की सिक्का लेने से परहेज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत अधिकारी पदाधिकारी से किये जाने के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है,
जिस कारण सड़क जाम कर आगजनी की गयी है. मंगलवार की सुबह सात बजे से चकमजाहिद चौक पर की गयी आगजनी 10 बजे तक जारी रही. इस संबंध में महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement