Advertisement
दहेज व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर दिलायी गयी शपथ
हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विशेष रूप से प्रायोजित राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को समाहरणालय सभागार में बापू आपके द्वार एवं गांधी कथा वाचन के आयोजन की वेबकास्टिंग प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रचना पाटील भी मौजूद रहीं. जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य व्यापी […]
हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विशेष रूप से प्रायोजित राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को समाहरणालय सभागार में बापू आपके द्वार एवं गांधी कथा वाचन के आयोजन की वेबकास्टिंग प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रचना पाटील भी मौजूद रहीं.
जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य व्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ पटना से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों व प्रतिभागियों को दहेज एवं बाल विवाह प्रथा के उन्मूलन में निष्ठा के साथ सहयोग करने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) के अलावा शिक्षकों, शिक्षा स्वयं सेवियों के साथ-साथ जिला व प्रखंड स्तरीय साक्षरता कर्मियों की भी मौजूदगी रही.
डीपीओ साक्षरता ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां दी : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) जीवेंद्र झा द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों को गांधी कथा वाचन एवं बापू आपके द्वार कार्यक्रम से जुड़ी विशेष बातों की जानकारी दी गयी. डीपीओ साक्षरता ने गांधी के सत्य और अहिंसा संबंधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की मौजूद लोगों से अपील की.
उन्होंने कहा कि दहेज व बाल विवाह सहित अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने को लेकर समर्पित होकर सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, साथ ही लोगों को इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करने को लेकर निजी स्तर पर भी अभियान चलाना चाहिए.
बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ के तहत भी दिलायी शपथ : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के पदाधिकारियों, साक्षरता कर्मियों, मध्य व उच्च विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय होकर सहयोग करने की शपथ जिलाधिकारी की मौजूदगी में दिलायी गयी. शपथ कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम संपूर्ण जिले में नौ से 14 अक्तूबर 2017 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के तहत नये भारत की बेटियां कार्यक्रम के नाम से संचालित होगा. बीते 10 अक्तूबर से विविध कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement