Advertisement
लोकनायक के विचारों से युवा पीढ़ी को कराएं अवगत : पांडेय
हाजीपुर : जदयू के सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज पांडेय ने की एवं संचालन प्रखंड प्रवक्ता मो. शब्बीर हसन ने किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि लोक नायक देश के उन महान नेताओं […]
हाजीपुर : जदयू के सदर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज पांडेय ने की एवं संचालन प्रखंड प्रवक्ता मो. शब्बीर हसन ने किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि लोक नायक देश के उन महान नेताओं में शामिल है, जिन्होंने स्वतंत्रता संघर्षों के दौरान बहुमूल्य योगदान दिया एवं स्वतंत्र भारत के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
लोक नायक के विचारों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाना चाहिए. प्रखंड प्रवक्ता ने कहा कि लोक नायक एक सच्चे देश भक्त थे और उन्होंने अपने कई कार्यों से इसे साबित भी कर दिया था. उनकी सोच सत्ता के कब्जे में कभी नहीं रही. यही उनकी विशेषता रही. इस मौके पर फिरदौस आलम, रोशन कुमार, हरेंद्र पंडित, देवेंद्र चौधरी, गअमरजीत राम, डॉ. विनय कुमार एवं रामबालक राय सहित अन्य मौजूद रहे.
संपूर्ण क्रांति के जरिये दूसरी आजादी के लिए फूंका था बिगुल
जदयू जिला कार्यालय में आयोजित लोक नायक की जयंती समारोह में मौजूद पार्टी के प्रदेश महासचिव देवकुमार चौरसिया ने कहा कि लोक नायक ने संपूर्ण क्रांति के जरिए दूसरी आजादी के लिए बिगुल फूंका था. जिलाध्यक्ष रबिन कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संपूर्ण क्रांति आंदोलन के दौरान ही उन्होंने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह प्रथा के खिलाफ सामाजिक जागरूकता फैलाने की अपील की थी.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हीं से प्रेरित होकर दहेज बंदी एवं बाल विवाह पर रोक को लेकर अभियान की शुरुआत की है. पूर्व राज्य परिषद सदस्य अरविंद कुमार राय ने कहा कि लोक नायक ने ही देश की तरक्की के लिए जात पात से ऊपर उठ कर चलने की अपील की थी. पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार सहनी ने जेपी आंदोलन के दौरान के चर्चित नारों की बात कही.
जेपी सेनानियों को सम्मान व पेंशन देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं ने आभार जताया. इस मौके पर महासचिव उमेश चंद्र कप्तान, प्रिंस कुमार शर्मा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण सिंह शशि एवं योगेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे.
मंच के सदस्यों ने जेपी को किया याद
हाजीपुर. लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर बुधवार को जेपी बुद्धिजीवी मंच की जिला शाखा की ओर से मंच के अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, संयोजक नागेश्वर प्रसाद सिंह, संरक्षक पंचानंद गुप्ता, विजय कुमार सिंह, लालबहादूर यादव, रामबालक राय, राजकिशोर राय, विंदेश्वर राम सहित अन्य ने लोकनायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही लोकनायक के जीवन वृत पर चर्चा भी की.
वक्ताओं ने कहा कि जेपी के अनुयायियों ने सत्तासीन होकर जेपी सेनानियों को ठुकराने का काम किया है. जेपी सेनानियों की दशा सुधारने के लिए अविलंब प्रयास किया जाना चाहिए. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सिंह ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement