21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश

हाजीपुर : दीपावली और छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलायी गयी. रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक को विभाग की ओर से क्राइम कांफ्रेंस का […]

हाजीपुर : दीपावली और छठ पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने को लेकर मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलायी गयी. रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक को विभाग की ओर से क्राइम कांफ्रेंस का नाम दिया गया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के सभी वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेल पहिया कारखाना के अधिकारियों,

बेला के सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं अपर मुख्य सुरक्षा आयुक्त के अलावा रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. कांफ्रेंस के दौरान अधिकारियों को दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर अप्रत्याशित भीड़ की संभावना के मद्दे नजर रेलवे स्टेशनों एवं सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों में सुरक्षा इंतजाम पुष्ट करने के निर्देश दिये गये. साथ ही अधिकारियों को रेलवे सुरक्षा बल नयी दिल्ली के महानिदेशक के सुरक्षा संबंधी निर्देशों से अवगत भी कराया गया.

पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधीन रेल संपत्तियों एवं रेल यात्रियों की निजी संपत्तियों की सुरक्षा एवं उससे संबंधित अपराधों के रोक-थाम के लिए मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कारगर कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों के कल्याण से संबंधित एमएसीपी के तहत मिलने वाले वित्तीय उन्नयन से संबंधित कार्यवाही तत्काल किये जाने की बात कही गयी. इसके तहत सुरक्षा बल के जवानों को मिलने वाली सुविधाओं की बहाली को लेकर तत्काल प्रयास शुरू कर देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. आउट सोर्सिंग के द्वारा बैरक में रसोइयों की व्यवस्था एवं बैरक व बैरक परिसर की साफ-सफाई करने की बात कही गयी.

मुख्य सुरक्षा आयुक्त की ओर से अधिकारियों को कहा गया कि वे सुरक्षा बलों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों की रोजाना समीक्षा व सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की व्यवस्था करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें