23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल मनेगा 45वां स्थापना दिवस राज्य के पथ निर्माण मंत्री करेंगे उद्घाटन

हाजीपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अक्तूबर 2017 को 45वें वैशाली जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय अक्षवटराय स्टेडियम परिसर में किया जायेगा. गुरुवार की सुबह में समारोह की शुरुआत से पहले प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसके बाद विभिन्न तरह की खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खुशी का इजहार […]

हाजीपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अक्तूबर 2017 को 45वें वैशाली जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय अक्षवटराय स्टेडियम परिसर में किया जायेगा. गुरुवार की सुबह में समारोह की शुरुआत से पहले प्रभातफेरी निकाली जायेगी.

इसके बाद विभिन्न तरह की खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खुशी का इजहार करने के लिए आतिशबाजी की व्यवस्था भी की गयी है. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव करेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी रचना पाटील करेंगी. स्टेडियम परिसर के अलावा भी आवश्यकता के अनुसार अन्य स्थानों पर समारोह से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को लेकर बेहद मुस्तैदी के साथ तैयारियां की गयी है. 12
अक्तूबर को सुबह सात बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक एवं चार बजे अपराह्न से दस बजे रात्रि तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी गयी है. रामविलास व नित्यानंद होंगे शामिल: जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, उजियारपुर सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय एवं वैशाली से सांसद रामा किशोर सिंह मौजूद रहेंगे.
इनके अलावा पातेपुर की विधायक प्रेमा चौधरी, शिवचंद्र राम, अवधेश सिंह, राजकिशोर सिंह, तेजस्वी प्रसाद यादव समेत अन्य भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें