28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी के लिए जा रहे चावल लदे ट्रक को किया जब्त

राजापाकर. कालाबाजारी के लिए ले जा रहे ट्रक पर लदे 600 बोरा चावल जब्त किया गया. ज्ञात हो कि बीते रात्रि 12 बजे प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित अलीपुर बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम परिसर में एक ट्रक पर लदे 600 बोरा चावल के कालाबाजारी के उद्देश्य ले जाने की सूचना थाना प्रभारी […]

राजापाकर. कालाबाजारी के लिए ले जा रहे ट्रक पर लदे 600 बोरा चावल जब्त किया गया. ज्ञात हो कि बीते रात्रि 12 बजे प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित अलीपुर बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम परिसर में एक ट्रक पर लदे 600 बोरा चावल के कालाबाजारी के उद्देश्य ले जाने की सूचना थाना प्रभारी जंगो राम को गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुआ.
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी अपने सुरक्षाबलों के साथ मौके पर पहुंचे. एवं ट्रक पर लदे चावल के बोरों को जब्त कर थाने पर लाया. वही मौके पर ट्रक का ड्राइवर भी पकड़ा गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया हो रही थी. घटना की सूचना देने वाले अलीपुर डुमरी ग्राम निवासी अमोद कुमार राय पर हमला भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें