Advertisement
शादी की नीयत से छात्रा का अपहरण
बिदुपुर. थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश ग्राम में शादी की नीयत से छात्रा अपहरण कर लिया गया. घटना उस वक्त घटी, जब छात्रा अपने घर से शौच करने निकली थी. इस संबंध में अपहृत छात्रा की मां ने आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप […]
बिदुपुर. थाना क्षेत्र के सैदपुर गणेश ग्राम में शादी की नीयत से छात्रा अपहरण कर लिया गया. घटना उस वक्त घटी, जब छात्रा अपने घर से शौच करने निकली थी. इस संबंध में अपहृत छात्रा की मां ने आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्री शौच करने के लिए घर से निकली, परन्तु वह वापस घर में नहीं लौटी. उन्हें सुबह में यह पता चला कि उनकी पुत्री को गांव के ही सोनू कुमार पिता विरजासर सिंह के साथ जाते देखा है.
उसने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जब वे लोग उसके माता-पिता से शिकायत करने गये, तो गाली गलौज करने लगा. मुखिया के समक्ष सोनू के पिता द्वारा भरोसा दिया गया था कि को जल्द बुला देंगे, परन्तु ऐसा नहीं किया. उसने आरोप लगाये है कि सोनू कुमार, विरजासर, इंद्रदेव, सुखु, भुल्लू, मोती ने शादी करने की नीयत से उनके पुत्री को छिपा कर रखे हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement