बालू माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा
Advertisement
नौ वाहनों के साथ तीन धंधेबाज धराये कार्रवाई. तेरसिया घाट पर बालू लेकर पहुंचीं 22 नावें जब्त
बालू माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा हाजीपुर : अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने और धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया. डीएम रचना पाटील के नेतृत्व में एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीओ रवींद्र कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्यान नंदन ठाकुर, राघोपुर […]
हाजीपुर : अवैध बालू के खनन पर रोक लगाने और धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया. डीएम रचना पाटील के नेतृत्व में एसपी राकेश कुमार, सदर एसडीओ रवींद्र कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्यान नंदन ठाकुर, राघोपुर के बीडीओ आनंद प्रकाश, सीओ अचल कुमार राणा, गंगाब्रिज थानाध्यक्ष शाहनबाज खान, सैप व सशस्त्र पुलिस के जवान शाम 3.30 बजे तेरसिया घाट पर पहुंचे. जिले के तमाम वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के अचानक घाट पर पहुंचते ही बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. लगभग ढाई घंटे तक चली छापेमारी के दौरान तेरसिया घाट पर अफरातफरी मची रही.
छापेमारी में 22 नाव और पांच ट्रैक्टर जब्त : छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन धंधेबाजों को धर दबोचा. पकड़े गये धंधेबाजों में आरा जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के चेमरा गांव निवासी भूअल यादव, बिदुपुर थाना क्षेत्र के माईल गांव निवासी अक्षर कुमार और राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर करारी गांव निवासी दिलीप राय शामिल हैं. डीएम के आदेश पर पुलिस ने तेरसिया घाट के समीप नदी किनारे बालू लेकर पहुंची 22 नावों को जब्त कर लिया. पुलिस ने मौके से पांच ट्रैक्टर, चार टेलर और घाट किनारे भंडारण किया हुआ लगभग आठ लाख सीएफटी बालू जब्त कर लिया.
रात में सेतु पर पकड़े गये थे चार वाहन : गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू के धंधेबाज तेरसिया घाट पर सक्रिय हैं. धंधेबाज पूर्व में की गयी छापेमारी में जब्त किये गये बालू की नीलामी के बाद हो रही ढुलाई की आड़ में अवैध बालू को ट्रक और हाइवा से अन्यत्र भेज रहे हैं. पुलिस ने इसकी पहले रेकी करायी और सूचना पक्की होने के बाद सेतु के तेरसिया मोड़ पर वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि नीलाम बालू के वाहनों के बीच धंधेबाज अपने वाहन से बालू की ढुलाई कर रहे हैं. इस क्रम में पुलिस ने तीन हाइवा और एक ट्रक को जब्त कर दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालकों में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के सोनू कुमार और लंगुराव गांव के जीवन सिंह शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी के रास्ते नाव से बालू लाकर तेरसिया घाट पर भंडारण किया गया है. जिसे देर रात में बालू माफियाओं द्वारा ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर से उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों व पटना भेजा जाता है. डीएम के नेतृत्व में शनिवार को तेरसिया घाट पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 22 नावें, पांच ट्रैक्टर, चार टेलर और लगभग आठ लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
राकेश कुमार, एसपी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement