ससुरावालों ने फोन पर मायके वालों को दी थी सूचना
Advertisement
दहेज के लिए हत्या का आरोप, पांच आरोपित
ससुरावालों ने फोन पर मायके वालों को दी थी सूचना लालगंज नगर : थाना में शनिवार को दहेज हत्या का एक मामला दायर किया गया, जिसमें मृतका के पति समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज है. मोतीपुर थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी बहन सोनी देवी की शादी सात […]
लालगंज नगर : थाना में शनिवार को दहेज हत्या का एक मामला दायर किया गया, जिसमें मृतका के पति समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज है. मोतीपुर थाना क्षेत्र के महला गांव निवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि उसकी बहन सोनी देवी की शादी सात साल पूर्व लालगंज थाना क्षेत्र के कुशदे गांव के हरेंद्र सिंह के लड़का राजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह के साथ हुई थी. शादी के समय यथासंभव सामान कपड़ा गहना दिया गया था. मृतक को एक चार साल का और दूसरा दो साल का बेटा भी है. यह कुछ दिनों से घर में अनबन चल रहा था, जिससे उनकी बहन का तबीयत भी खराब चल रही थी, जिसके कारण उसे मायके में रखा गया था.
दुर्गापूजा के पहले ससुराल कुशदे पहुंचा दिया गया. शुक्रवार को सूचना मिली कि उनकी बहन की हत्या कर दी गयी है. हालांकि कुशदे गांव के ग्रामीणों एवं मृतक के ससुराल वालों का कहना है कि मृतका काफी दिनों से बीमार चल रही थी. हाजीपुर पटना इलाज कराया गया था, पर मायके वालो ने कहा कि उसे मुजफ्फरपुर दिखाये. उनलोगों के अनुसार बताये गये चिकित्सक से भी दिखाया गया. दिखा कर मायके पहुंचा दिया गया. जहां से फिर उन लोगो ने यहां पहुंचा दिया. गुरुवार की शाम अचानक तबीयत खराब. उसके बाद डॉक्टर के पास ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. मायके वालो को भी फोन पर सूचना दी गई. उनलोगो के न पहुंचने पर परिजनों ने उसका दाह संस्कार बसंता जहानाबाद घाट पर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement