हाजीपुर/लखीसराय : शनिवार की अहले सुबह हावड़ा-काठ गोदाम एक्सप्रेस में आर्मी के जवान की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण हो गयी. शव को जीआरपी की मदद से किऊल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. किऊल जीआरपी निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आर्मी के जवान मदन मोहन शुक्ला (50 वर्ष) हाजीपुर के एतवारपुर गांव निवासी थे. वे अपनी पत्नी संगीता शुक्ला के साथ डाउन काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में घर से अपनी ड्यूटी पर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ लौट रहे थे.
आर्मी के जवान उक्त ट्रेन में हाजीपुर पर चढ़े थे. आर्मी जवान मदन मोहन शुक्ला की पत्नी संगीता शुक्ला के मुताबिक उनके पति को लखीसराय स्टेशन के पहले अचानक सिर में तेज दर्द होने लगी. ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों के सहयोग से उसके सिर व हाथ-पैर को सहलाया गया, लेकिन लखीसराय स्टेशन आने के पूर्व ही उनकी मौत हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जवान के शव के अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.