9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए जाम की सड़क

रोष. लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग के रेपुरा चौक पर किया हंगामा लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के विद्युत विभाग की लुंज पुंज व्यवस्था से नाराज सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग को रेपुरा चौक पर घंटो जाम किया. जाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अटाउल्लाहपुर के वार्ड नंबर 12, […]

रोष. लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग के रेपुरा चौक पर किया हंगामा

लालगंज नगर : प्रखंड क्षेत्र के विद्युत विभाग की लुंज पुंज व्यवस्था से नाराज सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को लालगंज-हाजीपुर मुख्य मार्ग को रेपुरा चौक पर घंटो जाम किया. जाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अटाउल्लाहपुर के वार्ड नंबर 12, 13, 14 एवं 15 में आठ महीनों से रिपेयरिंग किये हुए ट्रांसफॉर्मर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगा दिया जाता है. जबकि एक हफ्ते से ज्यादा नहीं टिक पाती, जिससे सभी वार्डवासियों को काफी परेशानियों भरे दौर से गुजरना पड़ता है. जिसको लेकर वार्ड वासियों ने कई बार सड़क को बाधित किया था. बावजूद अभी तक विद्युत विभाग पहेली बनकर रह गयी है, जो बार-बार लोगों को आये दिन मार्ग को बाधित करना पड़ता है, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता.
कई बार विद्युत कार्यालय में धरना-प्रदर्शन और तालाबंदी भी की गयी, लेकिन निदान कुछ नहीं निकला. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत के पांच वार्ड में केवल एक 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर पर काम चलता है, जिससे ट्रांसफॉर्मर के क्षमता से ज्यादा उपभोक्ता हैं. इसकी सूचना कितनी बार मौखिक और लिखित रूप से दी गयी. उसके बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अताउल्लाहपुर समेत सभी वार्ड वासियों ने आखिरकार मुख्यमार्ग को घंटो बाधित किया और जमकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलते के बाद लालगंज थाना मौके पर पहुंची गयी और ग्रामीणों को शांत कराया. साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ मनोरंजन कुमार से फोन पर बात करायी, तब जाकर मार्ग को खोला गया. जाम कर रहे लोगों में लालगंज नगर पंचायत के वार्डवासी मो इफ्तेखार अहमद अंसारी, सुबोध कुमार, मो. अनवर, मो. आसिफ, सौतिफ, रूपेश कुमार, विनोद, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार इत्यादि सैकड़ो नगरवासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें