बिदुपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से दो अपहृताओं को बरामद कर 164 के बयान हेतु कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश से रहिमापुर से 17 दिन पूर्व अपहृत लड़की ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. अवर निरीक्षक राम बिनोद यादव ने बताया कि अपहृत लड़की श्वेता कुमारी का गत 24 जुलाई को अपहरण होने की उसके पिता राजेश सिंह ने गांव के ही कुंदन कुमार, चंदन कुमार, प्रेम चौधरी एवं अन्य के विरुद्ध गलत काम कराने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना कांड संख्या 236/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इधर, लड़की ने थाने में बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ बल्कि खुद अपनी मर्जी से 25 जुलाई को कुंदन के साथ पटना स्थित एक मंदिर में शादी रचायी थी. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि सात माह पूर्व रामदौली से अपहृत लड़की को बिदुपुर स्टेशन रोड से बरामद किया गया है. कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक पानेश्वर पासवान ने बताया कि अपहृत निशा की मां ने जहांगीरपुर के सोनू कुमार एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. निशा ने बताया कि उसने स्वेच्छा से भोपाल में शादी की है.