21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से चारों ओर जलजमाव

जलजमाव ने बदली नगर की सड़कों की सूरत लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी सदर अस्पताल परिसर में लगे पानी से मरीज व परिजन भी हुए परेशान हाजीपुर : गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के बाद नगर की सड़कों की सूरत बदली-बदली सी नजर आयी. नगर की कई सड़कें कुछ देर के लिए जलमग्न हो गयीं. […]

जलजमाव ने बदली नगर की सड़कों की सूरत

लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
सदर अस्पताल परिसर में लगे पानी से मरीज व परिजन भी हुए परेशान
हाजीपुर : गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के बाद नगर की सड़कों की सूरत बदली-बदली सी नजर आयी. नगर की कई सड़कें कुछ देर के लिए जलमग्न हो गयीं. सदर अस्पताल परिसर में भी चारों ओर पानी-ही-पानी दिख रहा था. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने परिसर में जलजमाव हो जाने से मरीजों एवं उनके परिजनों को आने -जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी ओर स्टेशन रोड, एसडीओ रोड एवं हॉस्पिटल रोड पर कुछ देर के लिए जलजमाव हो जाने से वाहन चालकों एवं राहगीरों को भी भारी मुसीबत झेलनी पड़ी.
मालूम हो कि बारिश के मौसम में नगर की सड़कें इसी तरह जलमग्न हो जाया करती हैं. हल्की सी बारिश होने के बाद ही सड़कों पर जलजमाव के कारण आवाजाही में परेशानी होने लगती है. गुरुवार की बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया. रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. लोग अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने को उत्सुकता के साथ निकलते थे, लेकिन फिर बारिश शुरू होने पर वापस किसी छत के नीचे सहारा लेने को मजबूर हो जाते थे. काफी देर तक नगर में यह सिलसिला चलता रहा.
जाम का भी लोगों को करना पड़ा सामना : बारिश बंद होने के बाद अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अफरा-तफरी का माहौल गुरुवार को बन गया. नगर की सड़कों पर वाहनों की गुत्थम-गुत्थी देखी गयी. इस दौरान कई सड़कों एवं चौक -चौराहों पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि जाम का सामना लोगों को अधिक देर तक नहीं करना पड़ा. बारिश बंद होने के तत्काल बाद सोनपुर-हाजीपुर को जोड़ने वाले पुराने गंडक पुल पर भी वाहन चालकों को करीब आधा घंटे तक भीषण जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. आधा घंटे तक बीच पुल पर कई वाहन फंसे रहे.
बारिश से बचने के लिए ओवर ब्रिज का लिया सहारा : गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के वक्त वाहन चालकों एवं राहगीरों ने रामाशीष चौक स्थित ओवर ब्रिज के नीचे खड़ा होकर बारिश के बंद होने का काफी देर तक इंतजार किया. ओवर ब्रिज के नीचे बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक जमा हो गये, साथ-साथ राहगीरों ने भी ओवर ब्रिज की छत को कुछ देर के लिए छाते की तरह इस्तेमाल करना ही बेहतर समझा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें