हाजीपुर : सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को आठ लोगों विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसमें पटना जिले के तीन, बीएमपी का एक सिपाही, पानापुर लंगा की एक महिला सहित दो और एराजी सहबाजपुर गांव के दो लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने और कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सदर पुलिस ने बीते बुधवार की देर रात अलग-अलग मामलों में आठ लोगों को धर दबोचा. सभी से पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सदर थाना क्षेत्र के एकारा गुमटी के समीप पुलिस ने संदिग्ध हालत में पटना जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में राजीव नगर रामनगरी मोहल्ले के अनिल कुमार, रामनगरी मजिस्ट्रेट कॉलाेनी के देव कुमार और आशियाना नेपालीनगर के राजकुमार शामिल हैं. वहीं मंडलकारा में पदस्थापित बीएमपी के सिपाही अमित थापा को नशापान कर जेल के समीप हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पानापुरलंगा गांव से पुलिस ने मारपीट की घटना में एक पक्ष के कुंदन साह तथा दूसरे पक्ष से सिंधू देवी को गिरफ्तार किया. वहीं एराजी सहबाजपुर गांव से जगन्नाथ पंडित और उसके पुत्र सुकेश कुमार को भी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दबोच लिया.