13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaccination in Bihar : बिहार में वैक्सीन की किल्लत, पटना में 18-44 का टीकाकरण आज से बंद

कोरोना के टीके की कमी के कारण पटना जिले में बुधवार से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं होगा. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाये गये 10 विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

पटना. कोरोना के टीके की कमी के कारण पटना जिले में बुधवार से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण नहीं होगा. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाये गये 10 विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है.

अब टीका मिलने के बाद ही इस उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा. हालांकि, 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों को पहले की तरह ही सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन लगती रहेगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में जिले में टीके के डोज उपलब्ध हैं. जब पटना जिले को टीका आवंटित होगा, तभी 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण फिर शुरू होगा.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 18-44 वर्ष के लोगों के लिए छह लाख 89 हजार 250 डोज 20 से 24 मई के बीच मिलेंगे. लोगों को इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. टीके की व्यवस्था सरकार के स्तर पर की जा रही है.

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण फिलहाल बंद रहेगा. टीका मिलने के बाद ही फिर से वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा, लेकिन 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका पूर्व की तरह मिलता रहेगा.

इन जगहों पर बनाये गये थे विशेष टीकाकरण केंद्र

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, महिला आइटीआइ दीघा, पटना वीमेंस कॉलेज, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा, एएन कॉलेज, रामदेव महतो सामुदायिक भवन पटनासिटी, एमएए कॉलेज गुलजारबाग.

आठ लाख से अधिक युवाओं को लग चुका है टीका

राज्य में अब तक 93 लाख 10 हजार 946 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जिनमें आठ लाख 69 हजार 932 18-44 साल के युवा हैं. मंगलवार को 52,007 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. इनमें 45 व इससे अधिक उम्र के 12,191 लोगों को पहला और 2448 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. वहीं, 18-44 वर्ष के 37,368 लोगों ने पहला डोज को लिया.

बिहार को एक जून तक मिलेंगे कोरोना वैक्सीन के 17.34 लाख डोज

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य को एक जून तक कोरोना वैक्सीन के 17.34 लाख से अधिक डोज मिलेंगे. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 21 मई से एक जून तक 10.45 लाख डोज मिलेंगे. वहीं, 18-44 वर्ष के लोगों के लिए छह लाख 89 हजार 250 डोज 20 से 24 मई के बीच मिलेंगे. 20 मई को दो लाख, 23 मई को दो लाख और 24 मई को दो लाख 89 हजार 250 डोज मिलेंगे.

उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए 72% वैक्सीनेशन साइट ग्रामीण इलाकों में और शहरों में 28% वैक्सीनेशन साइट बनायी गयी है. वहीं, 18-44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए 50% सत्र शहरों में और 50% सत्र ग्रामीण इलाकों में आयोजित किया जायेगा.

वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध है, उससे टीकाकरण किया जा रहा है. अभी तक राज्य में 92 लाख 58 हजार 939 डोज दिये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा राज्य को जब रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का आवंटन मिलेगा, तब से उसका वैक्सीनेशन भी किया जायेगा. फिलहाल राज्य को स्पूतनिक का आवंटन नहीं मिला है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें