37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के बेली रोड में बदल गया ट्रैफिक प्लान, जानें नया रूट नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

पटना के बेली रोड में ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है. शहर के इस मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव लोहिया पथ चक्र परियोजना के फेज-2 के काम को पूरा करने के लिए किया गया है. नयी ट्रैफिक व्यवस्था 10 फरवरी की रात से लागू कर दी जाएगी.

पटना के बेली रोड में ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है. शहर के इस मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव लोहिया पथ चक्र परियोजना के फेज-2 के काम को पूरा करने के लिए किया गया है. नयी ट्रैफिक व्यवस्था 10 फरवरी की रात से लागू कर दी जाएगी. बेली रोड से अटल पथ में प्रवेश करने वाले ट्रैफिक को बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही, यात्रियों को अब अब फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न होकर पुनाईचक से होकर जाना पड़ेगा. जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अटल पथ और बेली रोड पर नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है. ऐसा इसलिए ताकि, बोरिंग रोड और बेली रोड में पुराने ड्रेनेज व्यवस्था को दुरूस्त करके जल निकासी की समस्या ने निपटना है.

रूट प्रभावित न हो इसके ट्रैफिक पुलिस भी तैयार

शहर से सबसे व्यस्त रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट करने से यातायात प्र‍भावित न हो इसके लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी. पूरे ट्रैफिक की मॉनेटरिंग भी की जाएगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कुछ दिनों पहले इस परियोजना के कारण को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद से अधिकारी काफी तेजी में दिख रहे हैं. इसके साथ ही, निर्माण कार्य में भी तेजी आयी है.

विश्वेश्वरैया भवन के पीछे से बना नया रोड

जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट करने के लिए नया रूट प्लान बनाया गया है. इसके तहत विश्वेश्वरैया भवन के मुख्य गेट से अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे बेली रोड में बनने वाले नाला के कारण दीघा से सर्विस रोड होकर बेली रोड पर सीधे गाड़ियां नहीं जा सकेंगी. इसके लिए गाड़ियों को यू टर्न लेकर विश्वेश्वरैया भवन के पीछे वाले रोड से पुनाईचक होते बेली रोड जाएंगे. मंगलवार को ये आदेश डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा जारी किया गया है. आदेश में ट्रैफिक एसपी को पुल और नाला निर्माण को देखते हुए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात करने का भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें