10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन बोले- पूरे देश में निशुल्क लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

Dry Run : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शनिवार की सुबह शुरू हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकेटेश्वर हॉस्पिटल और जीटीबी अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन जीटीबी अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया. मालूम हो कि आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन चलाया जा रहा है.

Dry Run : नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दरियागंज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शनिवार की सुबह शुरू हो गया है. इसके अलावा दिल्ली के द्वारका स्थित वेंकेटेश्वर हॉस्पिटल और जीटीबी अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन जीटीबी अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियों का जायजा लिया. कोरोना वैक्सीन जैसी दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा’ सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा.

मालूम हो कि आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में 259 जगहों पर ड्राई रन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में ना जाएं. भारत की सरकार देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. पोलियो प्रतिरक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैली हुई थीं, लेकिन लोगों ने टीका लगवाया और भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है.

दिल्ली में कोविड 19 वैक्सीन के ड्राई रन के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया है. इनमें शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल शामिल हैं. ये तीनों स्थान दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले, मध्य जिले और शाहदरा जिले में हैं.

कोरोना टीकाकरण को लेकर शनिवार को राज्य के तीन जिलों में ड्राइ रन होगा. चुनाव के दिन होनेवाले मॉक पोल के तर्ज पर यहां कोरोना टीकाकरण का अभ्यास किया जायेगा. इसमें पश्चिम चंपारण, पटना और जमुई के तीन-तीन स्थलों पर मॉक ड्रिल किया जायेगा. मॉक ड्रिल में राज्य भर के रजिस्टर्ड कुल लोगों के डाटा अपलोड किया जायेगा.

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया अस्पताल, मझौलिया अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केंद्र बेतिया में ड्राइ रन चलाया जायेगा. पटना में फुलवारीशरीफ अस्पताल, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल और शहरी स्वास्थ्य केंद्र, शास्त्रीनगर में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. जमुई में बहुउद्देशीय स्कूल जमुई, प्लस टू हाइस्कूल जमुई और ऑक्सफोर्ड स्कूल जमुई में ड्राइ रन चलाया जायेगा.

झारखंड के छह जिलों में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जायेगा. राजधानी रांची, सिमडेगा, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पलामू और पाकुड़ में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने ड्राई रन किये जानेवाले जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये तैयारियों की समीक्षा भी की है.

उत्तर प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अपर मुख्‍य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, शनिवार को लखनऊ के छह स्‍थानों (सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मॉल और मलिहाबाद, सहारा हॉस्पिटल, किंग जार्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया तथा संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान (पीजीआई)) पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जायेगा. साथ ही बताया कि पूरे प्रदेश में पांच जनवरी से ड्राई रन अभियान चलेगा.

पंजाब और हरियाणा में आज से कोविड-19 वैक्सीन का ड्राई रन होगा. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के मुताबिक, राज्य सरकार दो और तीन जनवरी को पटियाला में एक अभियान चलायेगी. केंद्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, पंजाब ने पटियाला जिले को चुना है, जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज, सद्भावना अस्पताल और सतराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन किया जायेगा. हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ सूरज भान काम्बोज के मुताबिक, राज्य के पंचकूला में ड्राई रन किया जायेगा. यह अभियान तीन स्थान पर चलाया जायेगा. जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों के नौ अस्पतालों में ड्राई रन किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी के श्रीनगर, कुलगाम और जम्मू जिले में वैक्सीन का ड्राई रन किया जायेगा. ड्राई रन को लेकर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड वैक्सीन के पूर्वाभ्‍यास की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यहां के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्‍टर अभिजीत रॉय ने बताया कि यह अभ्‍यास पोर्ट ब्‍लेयर के दो अस्‍पतालों (आयुष अस्‍पताल और जीबी पंत अस्‍पताल) ने कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ड्राई रन शुरू किया जायेगा.

ड्राई रन के दौरान कोविड 19 वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज, ढुलाई के इंतजाम, भीड़ का प्रबंधन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी. ड्राई रन की तैयारियों में सभा स्थल का निर्माण, विवरण जमा करना और अपडेट करने की प्रक्रिया, इन्हें को-विन एप्लीकेशन पर अपलोड करना, टीकाकरण में शामिल कर्मियों का प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन के बाद किसी प्रतिकूल घटना की तैयारी, कोल्ड चेन मैनेजमेंट, सभा स्थलों और टीका भंडारण स्थलों की सुरक्षा आदि शामिल हैं. विवरणों पर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) की विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा करीब से नजर रखी जा रही है

मालूम हो कि ड्राई रन की तैयारियों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा को लेकर उच्च-स्तरीय बैठक की. डॉ हर्षवर्धन ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की अपील की कि वैक्सीन दिये जानेवाले स्थल और प्रभारी अधिकारी विस्तृत चेकलिस्ट का पालन करें. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का भी पालन किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें