35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: सुपौल के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास, नहीं खुला लॉकर तो चोरों ने बैंक में लगा दी आग

सुपौल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की नीयत से घुसे चोरों को जब लॉकर खोलने में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने बैंक में ही आग लगा दी. सदर थाना क्षेत्र के हरदी दुर्गा स्थान स्थित ब्रांच में ये घटना घटी है. वहीं आग लगाने के बाद चोर फरार हो गए. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

सुपौल में चोरी की नीयत से बैंक में घुसे बदमाशों को जब लॉकर खोलने में सफलता नहीं मिली तो बैंक में ही आग लगा दी. घटना को अंजाम देकर चोर भाग निकले. सुबह राहगीरों की नजर जब बैंक में लगी आग पर पड़ी तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

ग्रिल का ताला काटकर अंदर घुसे चोर, लगा दी आग

जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरदी दुर्गा स्थान स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने चोरी की नियत से ग्रिल का ताला काटा और बैंक के अंदर घुसे. जिसके बाद लॉकर को खोलने की कोशिश की गई. लेकिन लॉकर नहीं खुला तो चोरों ने बैंक में ही आग लगा दी और वहां से भाग निकले. सुबह जब आसपास के लोग जागे तो उन्होंने बैंक में लगी आग को देखा. जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बैंक का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था.

Also Read: Bihar Flood: कोसी-सीमांचल के 100 गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, कटिहार-पूर्णिया-सुपौल-अररिया के बिगड़े हालात
एसपी भी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं एसपी शैशव यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. हैरत की बात है कि बैंक से कुछ ही दूरी पर हरदी का पुलिस कैंप भी है. बाबजूद इसके चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस छानबीन के बाद आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कह रही है.

बैंक का ताला काटकर चोर अंदर घुसे

जानकारी के अनुसार, चोरों ने सेंट्रल बैंक को निशाना बनाया और रविवार की रात को बैंक में प्रवेश कर गए. बैंक का ताला काटकर चोर अंदर घुसे थे. जिसके बाद वो लॉकर के पास पहुंच गए और उसे खोलने की भरपूर कोशिश की. जब इसमें सफल नहीं हो सके तो बैंक में ही आग लगा दी. बैंक में आग लगने की जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी. अभी यह घटना क्षेत्र में चर्चे का विषय बना हुआ है. वहीं नुकसान को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. जांच के बाद इस बात का पता चलेगा कि कितने का नुकसान बैंक को पहुंचा है.

सासाराम में भी बैंक में लगाई गयी थी आग

गौरतलब है कि इसी साल मई महीने में सुपौल की जैसी ही घटना सासाराम में घटी थी जब चोरों ने बैंक में आग लगा दी थी. सासाराम में चोरी करने में विफल होने पर चोरों ने पूरे बैंक को ही आग हवाले कर दिया था. शिवसागर थाना क्षेत्र के NH-2 स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में रात में खिड़की तोड़कर चोर घुसे थे और चोरी करने का प्रयास किया था. जब वो इसमें सफल नहीं हो सके थे तो बैंक में आग लगा दी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया गया था.

बिहार में बैंक लगातार चोरों के निशाने पर

बताते चलें कि बिहार में बैंक में चोरी का प्रयास लगातार होता रहा है. मधुबनी के अड़ेर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुरा गांव में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में अप्रैल महीने में चोरी का प्रयास किया गया था. चोरों ने बैंक के गेट व सेफ तथा ग्रिल और स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ दिया था. चोरी का प्रयास विफल रहा जब एक स्कूल के गार्ड ने चोरों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. बैंक में घुसे चोर अपने प्रयास में लगे थे अचानक सेफ रूम का ताला तोड़ने के दौरान सायन बजना शुरू हो गया थो. चोर सेफ नहीं तोड़ सके और अचानक स्कूल के गार्ड वहां आ पहुंचे. जिससे छुपकर चोर मकान की छत पर छिप गए थे और गार्ड से इस दौरान मारपीट भी किया. एक चोर को गार्ड ने पकड़ लिया था.

शिवहर में अपराधियों ने बैंक लूट का किया प्रयास

जून महीने में इसी साल शिवहर में अपराधियों ने बैंक लूट का प्रयास किया था. बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में गार्ड को गोली मार दी गयी थी. करीब 27 लाख रुपए बदमाशों ने लूट लिए थे. ऐसी कई घटनाएं पूर्व में घट चुकी हैं. बदमाश बेखौफ होकर बैंक में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं.

बांका में चोरी का प्रयास

बांका के समुखिया स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक में पिछले दिनों चोर घुस गए थे. समुखिया मोड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं बैंक के बगल में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो सके थे. चोरी के दौरान ही बैंक का सिक्योरिटी अलार्म बज गया था. जिससे डरकर चोर भाग निकले और बैंक में चोरी नहीं हो सकी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें