10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘इसके चक्कर में मत पड़िए’ कहकर उठ खड़े हुए नीतीश कुमार, तेलंगाना CM KCR ने हाथ पकड़कर रोका, जानें वाक्या

Bihar Politics: बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के सीएम केसीआर जब नीतीश कुमार के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे थे तो एक मुद्दा सामने आते ही नीतीश कुमार उठकर जाने लगे. हंसी के माहौल के बीच केसीआर ने उन्हें रोका

Bihar Politics: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर बिहार (KCR In Bihar) दौरे पर आए. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद जब नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन ने केंद्र की मोदी सरकार को हटाने का प्रण लेकर आगामी चुनाव के लिए बिगुल फूंका तो उसके बाद यह पहला अवसर था जब केसीआर बिहार आए. इस दौरान मीडिया को संबोधित करने के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जब एक मुद्दा उछलते ही सीएम नीतीश कुमार उठकर जाने लगे. लेकिन केसीआर ने उनका हाथ पकड़ लिया.

केसीआर व नीतीश कुमार की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. केसीआर लगातार भाजपा पर हमला बोल रहे थे. इसी दौरान मीडिया की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का मुद्दा उछला.

जब बोले नीतीश कुमार- ”अब इनके चक्कर में मत पड़िये, और चलिये…”

मीडिया को संबोधित करने के क्रम में लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बात उठी. मीडिया के बीच से ये सुर जैसे ही उठे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हंसते-मुस्कुराते उठ खड़े हुए और तेलंगाना सीएम केसीआर से आग्रह किया कि अब वो चलें. उन्होंने कहा कि – ”अब इनके चक्कर में मत पड़िये, और चलिये…”. लेकिन केसीआर जाने को तैयार नहीं हुए. वो मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार का हाथ पकड़ लिये और उनसे रूकने को कहा.

Also Read: मिशन 2024: लालू यादव ने नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने की बनायी स्क्रिप्ट, KCR का बिहार से बड़ा संदेश
केसीआर ने दिया जवाब

केसीआर ने मीडिया से कहा कि आने वाले समय में महागठबंधन की दलें एक साथ बैठेंगी और उसमें भाजपा के सभी विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी साथ बैठेंगे और इसमें जो बात निकलकर सामने आएगी वो हम आपको बताएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इससे अच्छी कोइ बात नहीं हो सकती. वहीं केसीआर ने कहा कि बिना ब्राह्मण भला कोई शादी होती है. बता दें कि भाजपा को अगले चुनाव में हराने की तैयारी में सभी जुटे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें