प्रतापगंज. पुलिस ने शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना पर दुअनिया नहर स्थित ईदगाह के पास पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की दुअनिया नहर स्थित ईदगाह के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ है. वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा, जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ. पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो. गुलजार बताया, जो चिलौनी दक्षिण पंचायत के सौराजान वार्ड 12 का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलजार की कई तरह की शिकायत मिलती रही है. लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. उसके विरुद्ध अवैध रूप से घातक हथियार रखने को लेकर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

