18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यादव महासभा की हुई बैठक, संगठन मजबूती पर हुआ विचार

बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की गई

राघोपुर. सिमराही बाजार में बुधवार को यादव महासभा की एक बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की गई. वहीं संगठन को मजबूत करने को लेकर खाका तैयार किया गया. बैठक को संबोधित करते राम नारायण यादव ने बताया कि संगठन की एकजुटता, मजबूती व संगठन विस्तार को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है. बताया कि महासभा का उद्देश्य यादव परिवार को संगठित कर उसे बल देना है. वहीं बैठक के दौरान कहा गया कि राघोपुर थाना में पदस्थापित एसआई रामबहादुर सिंह द्वारा बीते दिनों एक मामले में हिरासत में लिए गए युवक से जबरन सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के मुखिया सतीश पांडेय का नाम घसीटे जाने और झूठे केस में फंसाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जो काफी खेदजनक है. इस विषय को लेकर मामले में सदस्यों का गुस्सा भड़क गया. महासभा के सदस्यों ने बताया कि मामले को लेकर एसपी एवं डीआईजी को एक ज्ञापन देकर बेवजह मुखिया श्री यादव का नाम उक्त युवक से उगलवाने और मुखिया को दोषी बनाने की कोशिश पर एएसआई रामबहादुर सिंह को सेवामुक्त करने की मांग करेंगे. बताया कि देश सेवा कार्य में जुटे एक जिम्मेदार पद रहते हुए एएसआई का यादव जाति के प्रति यह रवैया बिलकुल असहनशील है. इसपर महासभा के सदस्य चुप नहीं होंगे. मौके पर सत्यनारायण सहनोगिया, बिंदेश्वर मरीक, शोभित लाल यादव, रमेश कुमार यादव, बैद्यनाथ यादव, रामेश्वर यादव, तारानंद यादव, इंद्र नारायण कुसियैत, प्रकाश कुमार यादव, रामनारायण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel