22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत, थाने से लेकर लोगों के घर में प्रवेश किया पानी

प्रखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. आसमान से लगातार गिरती बूंदों ने स्थिति ऐसी बना दी है कि लोग इसे बाढ़ जैसा मंजर बता रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय से लेकर सिमराही नगर पंचायत तक पानी ही पानी है. खासकर सिमराही के वार्ड नंबर तीन की महादलित बस्ती में दो से तीन फीट पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है. लोग फर्श पर नहीं, चारपाई पर बैठकर दिन काट रहे हैं. लोगों ने कहा कि नालियां जाम है और जिम्मेदार लोग आराम फरमा रहे हैं. बरसात के कारण सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिसकी चपेट में आकर लोग चोटिल हो रहे हैं. बारिश की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है. धान और सब्जी की फसलें डूब चुके है. तेज हवाओं से पौधे गिर गए हैं. किसानों के महीनों की मेहनत पलभर में बर्बाद हो गयी है. किसानों का कहना है कि जब खेती लगाने का वक्त था तब पानी नहीं था, तब हमने डीजल जला कर पंप चलाए. अब जब फसल तैयार हो रही है, तो पानी ही पानी है. हालात यह है कि सरकारी कार्यालय, थाना परिसर सहित बाजार की अधिकांश दुकानें जलमग्न हो चुकी है. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. दुकानों के अंदर भी घुटने भर पानी जमा होने से व्यापारियों का सामान पानी में डूबने से बर्बाद हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel