निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का योगदान आवश्यक है. अभियान के दौरान अपील पत्र भी वितरित किए गए. जिनके माध्यम से लोगों से 11 नवंबर को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई. अधिकारियों ने सभी योग्य मतदाताओं से मतदान दिवस पर उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

