बलुआ बाजार. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी है. चुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र में निगरानी और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी दौरान बीडीओ राकेश गुप्ता व सीओ राकेश कुमार के नेतृत्व शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत के चापिन गांव स्थित ऋषिदेव टोला व पासवान टोला में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को बीडीओ और सीओ ने मतदान करने के लिए जागरूक किया. अधिकारियों ने गांव के वृद्ध व महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. बीडीओ ने बताया कि चापिन में ऋषिदेव टोला व पासवान टोला में एरिया डॉमिनेशन और स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया गया. मौके पर भीमपुर एसएचओ, सेक्टर पदाधिकारी सहित सुरक्षा बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

