11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी प्रखंडों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया

-11 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए वोटरों को किया गया प्रेरित – रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क अभियान चलाया गया सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता की दिशा में लगातार नवाचार कर रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पूरे जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करना था. जिला स्वीप कोषांग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्वच्छता पर्यवेक्षकों की टीम ने गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर संपर्क अभियान, महादलित टोला भ्रमण, ई-रिक्शा माइकिंग, लॉवीटीआर बूथ विजिट और जन संवाद अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. अभियान में आशा, सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली. उनके सहयोग से कई प्रखंडों में रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेहंदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क अभियान तथा वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसे नवाचारी कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था. इसके अलावा छात्रों में लोकतांत्रिक भावना विकसित करने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति में मतदान संकल्प पत्र वितरित किए गए. छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार के सभी योग्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इसी कड़ी में एमएस दर्पण, दरभंगा के सांस्कृतिक दल ने पिपरा प्रखंड में आकर्षक वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया. दल के कलाकारों ने गीत, संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व का सजीव प्रदर्शन किया. जागरूकता की इस श्रृंखला में बीएसएस कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान लगातार जारी रहेगा. सभी प्रखंडों में जनसंपर्क, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि लोकतंत्र की ताकत जनता के वोट में है, हर वोट जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel