10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी प्रखंडों में चला मतदाता जागरूकता अभियान

रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का किया गया आयोजन

– विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए वोटरों को किया गया जागरूक – रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेंहदी प्रतियोगिता आदि का किया गया आयोजन सुपौल. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में रविवार को जिला स्वीप कोषांग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिले के सभी 11 प्रखंड बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा में एक साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम, महादलित टोला भ्रमण, ई-रिक्शा माइकिंग, लॉवीटीआर बूथ विजिट तथा जन संवाद अभियान के माध्यम से वोटरों को मतदान के अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया. सभी प्रखंडों में आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका और जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही. इनके सहयोग से रैली, चौपाल, नुक्कड़ संवाद, मेंहदी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, घर-घर संपर्क और वीडियो टेस्टिमोनियल निर्माण जैसी गतिविधियां आयोजित की गई. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, युवाओं और प्रथम मतदाताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. इसी क्रम में राघोपुर प्रखंड के मोतीपुर पंचायत स्थित परिवर्तन जीविका महिला ग्राम संगठन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित दीदियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया सभी से आग्रह किया गया कि वे अपने आसपास की अन्य महिलाओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करें. जिला प्रशासन ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों में भी जिले भर में इसी प्रकार के जनजागरूकता अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel