20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समन्वय बनाकर काम करेंगे सहायक बीएलओ

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को सहायक बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया

सरायगढ़. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को सहायक बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद ने की. उन्होंने कहा कि पूर्व बीएलओ को निर्वाचन ड्यूटी हो जाने के कारण मतदान केंद्र संख्या 81 से लेकर 185 तक के लिए सहायक बीएलओ की नियुक्ति की गई है. इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया एवं नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. उन्होंने सहायक बीएलओ को मॉकपोल प्रारंभ होने से पहले ही अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया. इस दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता सूची और आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि मतदाताओं को सभी जानकारी उपलब्ध हो सके. उन्होंने मतदान केंद्र पर आने वाले मतदान कर्मियों से आपसी समन्वय बनाकर सहयोग करने की बात कही. मौके पर सहायक बीएलओ बबीता कुमारी, सीमा कुमारी, शोभा कुमारी, चमचम कुमारी, सविता कुमारी, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, रूपम कुमारी, रचना कुमारी, रिया कुमारी, साजदा खातून, रुखसाना खातून, ममता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रेणु कुमारी, मरजीना खातून, सीता कुमारी, भारती कुमारी, गुड़िया कुमारी आदि मौजूद थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel