– जांच के लिए अन्य पदाधिकारी किये गये थे प्रतिनियुक्त छातापुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को पैक्स एवं व्यापार मंडल के गोदामों में धान के अवशेष भंडारण का सत्यापन किया गया. सत्यापन के लिए जांच पदाधिकारी के रूप में अधिकारी व पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. जांच पदाधिकारी आवंटित पैक्सों के गोदामों पर पहुंचकर अवशेष भंडारण का सत्यापन किया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने व्यापार मंडल के गोदाम पर जाकर भंडारण का सत्यापन किया. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, बीसीओ एसके सुमन एवं प्रबंधक जयकृष्ण कुमार भी मौजूद थे. इसके अलावे बीडीओ सोहटा, ठूंठी एवं उधमपुर पैक्स गोदाम भी पहुंचे. वहीं मनरेगा पीओ कौशल राय लक्ष्मीपुर खूंटी, माधोपुर, मधुबनी एवं महम्मदगंज पैक्स के गोदाम का सत्यापन किया गया. जबकि बलुआ बाजार, भीमपुर, छातापुर एवं चुन्नी पैक्स के गोदाम में भंडारण का सत्यापन सीओ राकेश के द्वारा किया गया. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में क्रय किये धान के भंडारण की जांच की गई. गोदाम में अवशेष बचे धान के भंडारण का भौतिक रूप से सत्यापन किया गया. सत्यापन प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित किया जायेगा. सत्यापन के दौरान पोर्टल के अनुसार खरीद किये गए धान की मात्रा के विरुद्ध मिलर को भेजे धान की मात्रा तथा गोदाम में अवशेष बचे धान की मात्रा का सत्यापन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है