सुपौल. भारत सेवक समाज कॉलेज के प्रांगण में मंगलवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के विस्तार पटल का भव्य उद्घाटन कुलपति विमलेंदु शेखर झा के करकमलों से किया गया. यह विस्तार पटल 15 सितंबर से औपचारिक रूप से कार्य करना शुरू करेगा. कुलाधिपति के निर्देशानुसार स्थापित इस विस्तार पटल से अब सुपौल जिले के छात्रों को विश्वविद्यालय मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. कुलपति प्रो झा ने कहा कि इसके माध्यम से सुपौल जिले के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व प्रशासनिक समस्याओं का समाधान यहीं हो सकेगा. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो (डॉ) अशोक कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) सुधीर कुमार सुमन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति एवं कुलसचिव का आभार प्रकट किया. उद्घाटन समारोह में कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ सायदा बानो, डॉ रणधीर सिंह, डॉ सुमित कुमार, डॉ दीपक कुमार, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कुमारी जूली, डॉ गोविंद प्रसाद, श्याम कुमार, नवनीत कुमार समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

