निर्मली. नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 06 में पुरानी सिनेमा रोड पर शराब के नशे में हंगामा करने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी शिवनाथ कामत (35) को गिरफ्तार कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में मेडिकल जांच कराई गई, वहां भी शराब सेवन की पुष्टि हुई. पुलिस ने बताया कि शिवनाथ कामत पहले भी शराब पीने के आरोप में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस के अनुसार संध्या गश्त के दौरान सिपाही अमित प्रकाश व अन्य पुलिस वाहन से जब वार्ड नंबर 6 स्थित पुरानी सिनेमा हॉल के पास पहुंचे तो वहां भीड़ लगी थी और शिवनाथ शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. पूछताछ करने पर उसने शराब कहां से खरीदी, यह बताने से इनकार कर दिया. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की की. काफी मशक्कत के बाद उसे काबू कर थाना लाया गया. इसी दौरान मझारी वार्ड नंबर 05 से जयप्रकाश मुखिया को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है