सुपौल. नामांकन के छठे दिन शनिवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र से दो एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र से दो उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. 43 विधानसभा सुपौल से बसपा उम्मीदवार के तौर पर सुशील कुमार, प्रोटेस्ट सर्व समाज पार्टी से विदेंश्वरी प्रसाद ने आरओ सह एसडीएम इंद्रवीर कुमार के समक्ष नामजदगी पर्चा दाखिल किया. वहीं 42 विधानसभा पिपरा से जय हिंद पार्टी से चंद्रकिशोर यादव व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हेमा भारती ने आरओ सह भूमि सुधार उप समाहर्ता संजीव कुमार कॉपर के समक्ष नामांकन किया. इस दौरान दोनों प्रत्याशी के प्रस्तावक उनके साथ थे. नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

