खगड़िया. नगर पुलिस ने शुक्रवार को कांड के दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 256 / 25 के आरोपित टीकारामपुर निवासी राजू मंडल के पुत्र सोनू कुमार व नवटोलिया गांव निवासी मो. राजू के पुत्र मो. इरशाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक के पास से चोरी की मोबाइल बरामद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

