सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सुचारू व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशन में मतदान कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्य निरंतर जारी है. इसी क्रम में शनिवार को प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रथम एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को दो पाॅलियों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में तथा द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव ने मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सभी 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेव कास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उन्होंने मतदान कर्मियों से आग्रह किया कि वे इवीएम संचालन एवं विभिन्न चुनावी प्रपत्रों की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करें ताकि मतदान दिवस पर पीठासीन पदाधिकारी को पूरा सहयोग प्रदान कर सकें. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति के प्रभारी होंगे और प्रत्येक मतदाता की पहचान ईपीआईसी या फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर सुनिश्चित करेंगे. महिला मतदाताओं के क्रमांक को लाल कलम से घेरा जाएगा तथा प्रत्येक मतदाता के लिए लाल कलम से आड़ी रेखा खींची जाएगी. वहीं नोडल मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार एवं धमेंद्र कुमार ने द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्यों से अवगत कराया. द्वितीय मतदान पदाधिकारी मतदाता रजिस्टर (फॉर्म 17 ए) के प्रभारी होंगे तथा मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के बाद उनके बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएंगे. वे रजिस्टर में मतदाता की क्रम संख्या, पहचान पत्र के अंतिम चार अंक, हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान दर्ज करेंगे और आवश्यक टिप्पणियां लिखेंगे. प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी सावन कुमार द्वारा श्री संग्राम सिंह (जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल) को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी पदाधिकारी एवं राजू कुमार (अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निर्मली) को बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

