राघोपुर. थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नकद सहित हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी देते आलिया ऑटो के संचालक करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड नंबर 5 निवासी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. रविवार की सुबह करीब 8 बजे जब उन्होंने दुकान खोला तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा है और कागजात और गल्ला इधर उधर फेंका हुआ है. जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पाया कि दुकान से कुछ सामान और नकदी गायब है. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी 112 पर फोन कर पुलिस को दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान के चदरा को उखाड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया कि इस दौरान चोरों ने दुकान से 22000 रुपये नकद, एक रेडमी मोबाइल फोन, दो हेलमेट, सात टायर, 5 चेन किट, 5 ब्लॉक किट, एक कार्टून मोबिल, 3 सेल्फ किट सहित अन्य सामान चोरी कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

