बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को वैश्य अधिकार रैली आयोजित की जायेगी. बलुआ बाजार में कार्यक्रम स्थल पर पूरी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम की तैयारी कर रहे राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह ने बताया कि रविवार को बलुआ में हजारों की संख्या में वैश्य समाज जुटेंगे. उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से सरकार को दिखाने चाहते हैं कि हमारा वैश्य समाज अब एक है. इसीलिए अब सभी चीजों में भी वैश्य समाज की भागीदारी होनी चाहिये. कहा कि हमें हमारा अपना प्रतिनिधित्व चाहिये. कहा कि वैश्य समाज इस बार मन बना लिया है कि आगामी विस चुनाव 2025 में अगर किसी पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया जाता है तो वैश्य समाज अपने बलबूते पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायेगी. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की रैली में पहुंचने की उम्मीद हैं. मौके पर मुख्य संरक्षक सुरेश पोद्दार, अध्यक्ष राजकुमार साह, प्रधान महासचिव दीपू दत्ता, उपाध्यक्ष रंजीत ठाकुर, युवा अध्यक्ष सावन साह, कमलेश साह, प्रकाश दास, कृष्णा हलवाई, मुकेश ठाकुर, अजीत साह, श्याम दास, संतोष साह, जीवन गुप्ता, राजीव पोद्दार, पिंटू साह, रौशन साह, बंटी साह, सौरव कुमार, अजय साह, लक्षमण साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है