– वीरपुर थाना में जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों के साथ एसपी ने की बैठक वीरपुर. वीरपुर थाना पहुंचे एसपी शरथ आरएस ने नगर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सबसे पहले उन्होंने क्षेत्र की जटिल समस्याओं को जाना. उपस्थित लोगों से पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी ली. बैठक में मौजूद थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए हुए लोगों और जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र में गांजा, शराब और ब्राउन शुगर की तस्करी की चर्चा करते हुए इस पर लगाम लगाने की बात कही. ताकि नई पीढ़ी नशा की चपेट में नहीं आ सके. लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में स्मैक का प्रचालन बढ़ गया है. युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रहें है. इस पर विशेष कार्रवाई की आवश्यकता है. मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्कूल के समय मनचलों और उच्चकों द्वारा स्कूल जानी वाली छात्राओं को परेशान किया जाता है. सभी पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी इस बात क़ो प्रमुखता से उठाया. लोगों की बातों को सुनने के बाद एसपी ने बैठक के दौरान ही स्पष्ट किया कि सरकार की नई नीतियों के अनुसार व्यवस्था में बहुत कुछ बदलाव आ रहा है. अब लोगों को थाना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब घर बैठे ही लोग ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं. बैठक में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश चौधरी, थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल समेत थाना के पदाधिकारी व नगर के प्रबुद्धजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

