22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी नदी के जलस्तर में व्यापक बढ़ोतरी, डिस्चार्ज 5.33 लाख क्यूसेक को किया पार, खोले गए सभी 56 फाटक

नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है.

वीरपुर. नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर कोसी नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है. जलस्तर 5.33 लाख क्यूसेक को पार कर गया है. जिस कारण कोसी बराज के सभी 56 फाटकों को खोल दिया गया है. कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच बराज के दोनों मुख्य द्वारों को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया. किसी भी प्रकार के चार चक्के या दो पहिया वाहनों को परिचालन की अनुमति नहीं दी गयी. हालांकि यह रोक पैदल यात्री के लिए नहीं था. शाम चार बजे के बाद कोसी नदी का जलस्तर जब स्थिरावस्था में पहुंच गया तो वाहनों को आने-जाने की अनुमति दे दी गयी. शनिवार की शाम से ही नदी के जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में बढ़ोतरी होनी शुरुआत हो गयी. जिसके बाद कोसी नदी के जलस्तर में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी होने लगी. जिसमें सबसे अधिक बढ़ोतरी सुबह सात बजे से आठ बजे के भीतर हुई. सुबह सात बजे कोसी बराज का जलस्तर दो लाख 71 हजार 310 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. वहीं आठ बजे तीन लाख 35 हजार 360 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. शाम चार बजे नदी का जलस्तर 5.33 लाख स्थिरावस्था में दर्ज किया गया. बराज के सभी 56 फाटकों को खोल दिया गया था. राहत की बात है कि जल अधिग्रहण क्षेत्र बराह में जलस्तर में कमी हुई है. जो घटकर दो लाख 53 हजार 500 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel