– हुलास पंचायत के नवटोली वार्ड 11 में शनिवार की शाम लगभग चार की घटना – नदी में डूब रहे तीन बच्चों को लोगों ने सकुशल बाहर निकाला – एनडीआरएफ की टीम लगातार चला रही है सर्च ऑपरेशन राघोपुर. हुलास पंचायत के नवटोली वार्ड 11 में शनिवार की शाम चिलौनी नदी में नहाने के दौरान चार बालक लापता हो गये. इसमें तीन बालकों को लोगों ने नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन एक बालक नदी की तेज धारा में लापता हो गया. बताया जाता है कि अजय कामैत का पुत्र सत्यम कुमार (7) अपने तीन भाई व बहन शिव कुमार, मोदी कुमार और शिवानी कुमारी के साथ शनिवार की शाम लगभग चार बजे चिलौनी नदी में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से चारों बच्चे डूबने लगे. आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब चारों बच्चे को नदी में डूबता देखा तो शोर करने लगे. शोर सुनकर वहां आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने सभी बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद नदी से शिव कुमार, शिवानी कुमारी और मोदी कुमार को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन सत्यम कुमार नदी की तेज धारा में लापता हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सत्यम के परिजन भी मौके पर पहुंच गये. उधर, लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की मदद से नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक लापता बालक का कोई पता नहीं चला. रविवार की सुबह एनडीआरएफ ने एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन देर शाम तक नदी में लापता बालक का कोई सुराग नहीं चल सका. उधर, घटना के बाद लापता बालक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

