12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छातापुर में 55 हजार बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य

45 पर्यवेक्षक, 115 दल व 17 ट्रांजिट को लगाया गया है अभियान में

– बीपीआरओ व चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत – 45 पर्यवेक्षक, 115 दल व 17 ट्रांजिट को लगाया गया है अभियान में छातापुर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. 16 से 20 दिसंबर चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के 55 हजार बच्चों को दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. छातापुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 95 पर समारोहपूर्वक पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया. बीपीआरओ देश कुमार यादव, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की. बीपीआरओ ने कहा कि सरकार का यह अति महत्वपूर्ण अभियान है. पांच दिवसीय अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न कराना सबों की जिम्मेवारी है. शून्य से पांच वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे इसका ख्याल रखना है. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 55 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. पांच दिवसीय अभियान की सफलता के लिए 45 पर्यवेक्षक के साथ 115 दल व 17 ट्रांजिट को लगाया गया है. आशा कार्यकर्ता, सेविका एवं स्वयंसेवी द्वारा घर-घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रविंद्रनाथ शर्मा, यूनिसेफ के बीएमसी सुभाष कुमार, डब्लूएचओ एफएम रविन्द्र पूर्वे, फैसिलिटेटर कंचनमाला, सेविका मीना कुमारी, आशा कार्यकर्ता मीरा कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel