– एएलवाई कॉलेज परिसर में खेला गया फाइनल मुकाबला – विष्णु को मिला मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज का पुरस्कार त्रिवेणीगंज. एएलवाई कॉलेज परिसर में रविवार को त्रिवेणीगंज क्रिकेट क्लब के बैनर तले सात दिवसीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मुकाबला ड्रीम एलेवन सुपौल और टीसीसी त्रिवेणीगंज के बीच खेला गया. इसमें टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की खेल में टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम ने 9 विकेट खोकर 196 रन बनाए. इसमें कृष्णा ने 82 रनों की आतिशबाजी पारी खेली. इसके अलावा शाकिब ने 34 रन बनाए. वहीं ड्रीम एलेवन सुपौल के गेंदबाज सुभाष चंद्रा ने 3 और अनुभव झा ने 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीम एलेवन सुपौल की टीम ने महज 14.1 ओवर की खेल में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इसमें विष्णु ने सबसे अधिक 78 और आनंद गांगुली ने 49 रन बनाए. टीसीसी त्रिवेणीगंज टीम के गेंदबाज विनीत आनंद ने दो विकेट लिए. इस प्रकार ड्रीम एलेवन सुपौल की टीम ने टीसीसी त्रिवेणीगंज की टीम को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैच में मैन द मैच एवं मैन द सीरीज विष्णु को मिला. अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में कमेंट्री की भूमिका में तरुण सिंह राठौड़, प्रदुम्न कुमार एवं एलबी यादव, स्कोरिंग में आदित्य राज, अंपायर की भूमिका में मिस्टर और जक्शन रहे. मौके पर मनीष यादव, नंदन राज चौधरी, मनोज साह, निरंजन, सचिन गौड़, भूषण, राहुल राज, विनीत यदुवंशी आदि मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

