एसआर शिक्षा सम्राट स्कूल में दीपावली उत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर की गई उनके योगदान की सराहना राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के एसआर शिक्षा सम्राट स्कूल में दीपावली उत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कला की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पृथ्वी बचाओ, सतत पोषणीय विकास और आत्मनिर्भर भारत जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर अपने विचारों को रंगों के माध्यम से जीवंत बनाया. कई प्रतिभागियों ने बाल श्रम उन्मूलन और उसके दर्द को अपनी रंगोली के जरिए प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया. वहीं वर्तमान समय की सबसे बड़ी सामाजिक चुनौती सोशल मीडिया एडिक्शन को भी छात्रों ने अपनी कल्पनाशीलता से उकेरा, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन महादेव मेहता, प्रबंध निदेशक अल्पना मेहता और प्राचार्य किसलय रवि ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की. चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि दिवाली का यह पवित्र पर्व हमारे जीवन में धन-धान्य, समृद्धि और खुशियां लेकर आए. यह त्योहार हमें अंधकार से प्रकाश की ओर, नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है . मौके पर गौरव कुमार, सुबंती लामा, पप्पू कुमार, सुधांशु वर्मा, शिव शंकर मेहता, सुमन झा, रमेश मुखिया, शंकर कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

