निर्मली. राजस्व महाअभियान के अंतर्गत शुक्रवार को टीपीसी भवन, निर्मली में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने भूमि संबंधी मामलों का आवेदन जमा किया. शिविर में मुख्य रूप से जमाबंदी सुधार, बंटवारा-उत्तराधिकारी, खेसरा सुधार सहित भूमि अभिलेखों से जुड़े आवेदन लिए गए. लोगों ने बताया कि वे वर्षों से जमीन संबंधी त्रुटियों के निष्पादन की उम्मीद लेकर पहुंचे हैं. हालांकि आवेदन लिए गए हैं, लेकिन अब तक निपटारा नहीं हुआ है. अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने कहा कि राजस्व महाअभियान को सफल बनाने के लिए लगातार विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 17 और 20 सितंबर को भी शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में अपने जमीन संबंधी कागजात लेकर शिविर में आएं, ताकि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जा सके. शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया, लेकिन साथ ही जल्द निपटारे की उम्मीद भी जताई. उनका कहना था कि अगर आवेदन लेने के साथ-साथ तुरंत निष्पादन हो, तो किसानों और भूमिधारकों की बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी और उन्हें बार-बार कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

