6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास के लिए समर्पित है एकल अभियान : राकेश सिंह

हरि कथा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया

सुपौल.

श्रीराधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्री हरि कथा का आयोजन एकल अभियान के सदर अंचल अध्यक्ष राजा सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. हरि कथा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया. श्री हरि कथा में अयोध्या धाम से आए हुए भजन संध्या टोली के 18 कलाकार भाई बहनों द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाला एक से एक भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. आगंतुक अतिथियों का अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ रवि कुमार विश्वास, भाजपा जिला प्रवक्ता रंधीर ठाकुर, मुख्य वक्ता डॉ प्रभु दयाल साह, हरि कथा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, हरि कथा के सचिव अजय चौधरी, हरि कथा के कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, अंचल के संरक्षक संतोष अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल रहे. हरि कथा के आयोजन के लिए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने आयोजक को बेहतर धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि एकल अभियान वंचित समाज एवं समाज के मुख्य धारा से कटे बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगा रहा है. जिस कारण यह संस्था वंचित समाज में काफी लोकप्रिय है. समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान कर समाज को जोड़ने का प्रयास सराहनीय है. कहा कि एकल अभियान वनवासी, वंचित समाज के शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, संस्कृति एवं स्वाभिमान के लिए समर्पित है. मुख्य वक्ता डॉ प्रभुदयाल साह ने कहा कि एकल अभियान पिछले 33 वर्षों से ग्रामीण और वनवासी समाज में शिक्षा संस्कृति का अलख जगा रही है. जिससे भारत के ग्रामीण समाज नशा मुक्त होकर राष्ट्र के उत्थान में लग रहे हैं. वहीं जिला अध्यक्ष डॉ राजा सिंह ने कहा कि एकल अभियान के द्वारा सुपौल जिला के 10 प्रखंड में कुल 300 एकल विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जिसमें चार से 14 वर्ष के बच्चों को अनौपचारिक रूप से संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान की जाती है. कार्यक्रम समापन उपरांत भव्य भारत माता की आरती आयोजन किया गया. इस मौके पर अभिलाषा कुमारी, रूबी सिंह, अणु कुमारी, मुन्नी देवी, मुनमुन गुप्ता, रेखा प्रधान, अंजलि, नीलू, रमन शरण दास, रंजीत, राम उदगार दास, संगीता कुमारी, ज्ञानसागर कुमार, अनिरुद्ध कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel