बैठक में कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर प्रतिनिधियों ने उठाये सवाल
छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसआईआर, निर्वाचन से संबंधित, राजस्व महाअभियान, बाल विकास, कृषि, शिक्षा, आपूर्ति, विद्युत, सहित अन्यान्य विषयों पर चर्चा की गयी. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के संचालन में हुई बैठक में उपप्रमुख संजय यादव, सीओ राकेश कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि के अलावे मुखिया व पंसस मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी और कृत कार्यवाही से सदन को अवगत कराया गया. पंसस राजकुमार सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि छातापुर बस पड़ाव में कचरा का अंबार है और बदबू फैल रहा है क्या भारत ऐसे में ही स्वच्छ होगा. छह माह पर बैठक होने के बावजूद अधिकांश पदाधिकारी सदन में उपस्थित नहीं होते. मुख्यालय में सड़क किनारे अतिक्रमण का दायरा घटने की बजाय लगातार बढ़ता ही जा रहा है. धर्मदेव मंडल ने कहा कि छातापुर चुन्नी रोड में अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही है. आंगनबाड़ी केंद्र का किराया तय नहीं और किराये राशि भी नहीं मिल रही है. मुखिया शंभू कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यालय में अतिक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकारी दफ्तर और आवास के बाहर भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का सिलसिला जारी है.सभी पंचायतों में उपस्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त कराने की मांग
बिमल झा ने कहा कि 15 दिन के अभियान में ढाई हजार महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. उन्होंने सभी पंचायतों में उपस्वास्थ्य केंद्रों को दुरुस्त किये जाने की मांग सदन में रखी. कहा कि स्वच्छता समन्वयक फोन नहीं उठाते और ना ही किसी सवाल का जवाब देते हैं. राशन कार्ड शिविर की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गयी है. मुखिया शोभा देवी ने कहा कि गत बैठक में भी भीमपुर थाना चौक के अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया था, परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गयी. राशनकार्ड बनवाने के लिए जाति आवासीय आय प्रमाणपत्र निर्गत करने में विलंब नहीं करें, ताकि योग्य परिवारों को राशनकार्ड बनवाने में सुविधा हो सके. विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्ड ने कहा कि सदस्यों के द्वारा सदन में जो सुझाव व समस्या रखी गई है उसके आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है. बताया कि जिला परिषद की जमीन पर बस पड़ाव स्थानांतरित करने की मांग जिला बीस सूत्री की बैठक में रखी गयी थी. अगली बैठक में जवाब मिला कि जिला परिषद से एनओसी मिलने की दरकार है. मुख्यालय बाजार में नाला निर्माण को पूरा कर आउटलेट से जोड़ा जाय, ताकि जलजमाव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित रूप से निगरानी हो, ताकि परियोजना का लाभ लाभुकों को मिले सके.अतिक्रमण खाली कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को भेजा जायेगा नोटिस
अतिक्रमण के सवाल पर पर सीओ ने कहा कि अतिक्रमणकारियों की लिस्ट बनवा ली गयी है. संबंधित थानाध्यक्ष से बात भी हो गयी है, जल्द ही नोटिस भेजकर अतिक्रमण खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं बीडीओ ने गत बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर की गयी कार्रवाई से सदन को अवगत कराया. वहीं इस बैठक में लिए गये प्रस्ताव के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करने के प्रति सदन को आश्वस्त किया. कहा कि छातापुर में अतिक्रमण बड़ा मुद्दा है, जल्द ही इसपर संज्ञान लिया जायेगा. पहले मुख्य सड़क को अतिक्रमण अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना आवश्यक है. कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारू कराया जायेगा. बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 58 हजार लाभुकों को पेंशन राशि मिल रही है. वहीं 60 हजार 643 पीएचएच कार्ड के माध्यम से दो लाख 37 हजार 51 यूनिट तथा अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के तहत छह हजार 306 कार्डधारी को 21 हजार 815 यूनिट खाद्यान्न दिया जा रहा है. बैठक में मनरेगा पीओ शिव नारायण लाल, बीपीआरओ देश कुमार, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, विद्युत जेई बैधनाथ प्रसाद गुप्ता, बीओआई शाखा प्रबंधक मणिभूषण कुमार, छातापुर थाना की एसआई रीता कुमारी, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, बीसीएम श्रीलाल दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

