वीरपुर. ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस कक्ष में रोगी कल्याण समिति की दूसरी बैठक अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता और डीएस डॉ सुशील कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में अस्पताल प्रबंधन, उसकी वर्तमान स्थिति और आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक की शुरुआत में एसडीएम ने पहली बार शामिल हुए सदस्यों को अस्पताल संचालन व्यवस्था और उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. इसके बाद पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की समीक्षा की गयी और उनकी प्रगति पर चर्चा हुई. बैठक में कई नए प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें प्रमुख रूप से अस्पताल की चारदीवारी का निर्माण, अस्पताल परिसर में एलईडी युक्त बोर्ड लगाना, एक्स-रे रूम में वेंटिलेशन की व्यवस्था, अस्पताल स्थित हर्बल गार्डन का जीर्णोद्धार, दवा वितरण काउंटर के पास कतारबद्ध व्यवस्था हेतु स्टील रेलिंग का निर्माण, दीदी की रसोई के समीप हाई मास्क लाइट लगाना, गेट नंबर एक के सामने खाली पड़ी जमीन में पार्किंग स्टैंड का निर्माण सहित अन्य विषयों पर प्रस्ताव लिया गया. बैठक के बाद एसडीएम नीरज कुमार ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अस्पताल को पूरी तरह दलाल-मुक्त किया जाएगा, ताकि आने वाले रोगियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ न पड़े. बैठक में अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल खेड़वार, बालकृष्ण यादव, अजय सिंह, सुशील मेहता, संजीत सिन्हा, किरण कुशवाहा, प्रभा खेड़वार, साधना सिंह और विनोद कुमार महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

