– टीसीपी भवन में सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों की हुई बैठक – आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज कराएं केस सरायगढ़. टीसीपी भवन में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर निर्मली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता निर्मली एसडीएम धीरज कुमार ने की. बैठक में भेद मतदान केंद्र एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र के सभी सेक्टर की समीक्षा की गई. इसमें कोसी नदी के अंदर पड़ने वाले मतदान केंद्रों की गहन समीक्षा की गई. समीक्षा के बाद एसडीएम ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित जानकारी मिलने पर प्राथमिक दर्ज कराएंगे. कहा कि क्षेत्र में सरकारी संस्थान एवं सार्वजनिक संस्थानों में कहीं भी पार्टी एवं कंपनी द्वारा प्रचार प्रसार का बैनर पोस्टर लगाने पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों पर बैनर पोस्टर नहीं लगाया जाना है. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सरायगढ़ बीडीओ अच्युतानंद, राघोपुर बीडीओ सत्येंद्र कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास, सेक्टर पदाधिकारी चंडिकेश्वर झा, पीओ बसंत कुमार, राकेश कुमार, एई भारतेंदु पंकज, जेई महंत किशोर दास, आशीष कुमार, अजय कुमार ठाकुर, कृष्ण सुधांशु, नित्यानंद भार्गव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

