आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग कटैया निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की जान चली गई. सुपौल की ओर से तेज गति में आ रही एक उजले रंग की स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे मासूम को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. रमजान के पाक महीने में मासूम की इस तरह मौत से गांव में शोक का माहौल है. मृतक के पिता मजदूरी के लिए कश्मीर गए हुए हैं, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द आरोपित चालक को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए. परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतक की पहचान पथरा उत्तर पंचायत के रहिका टोला वार्ड नंबर 11 निवासी मकबूल मियां के पुत्र मो आरिफ (10) के रूप में हुई है. रमजान के आखिरी जुमे की तैयारियों में जुटे आरिफ जब अपने बाल कटवाने के लिए निर्मली चौक स्थित नाई की दुकान जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद आरोपी वाहन चालक स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मासूम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन लंबी कतार में खड़े हो गए. प्रदर्शनकारी मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. प्रशासन की पहल पर हटा जाम घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. पंचायत मुखिया मो. मसरुद्दीन, जनप्रतिनिधि चंदन मंडल और प्रशासन की पहल पर परिजनों को समझाया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया. पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, कानूनी कार्रवाई जारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी वाहन को जब्त कर लिया गया है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई कर परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है