18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्य नारायण बने बिहार पेंशनर समाज के सभापति

माधव प्रसाद सचिव तो चन्देश्वर प्रसाद सर्वसम्मति से चुने गए कोषाध्यक्ष

– पब्लिक लाइब्रेरी क्लब के सभागार में बिहार पेंशनर समाज का चुनाव संपन्न – माधव प्रसाद सचिव तो चन्देश्वर प्रसाद सर्वसम्मति से चुने गए कोषाध्यक्ष सुपौल. पब्लिक लाइब्रेरी क्लब के सभागार में रविवार को बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा का जिलास्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक रघुनाथ प्रसाद यादव व सहरसा जिला के संयुक्त सचिव प्रभाकांत झा मौजूद थे. सम्मेलन में जिला शाखा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न प्रखंडों एवं कुनौली, बरुआरी-बरैल-जगतपुर, सुखपुर, राघोपुर, प्रतापगंज, छातापुर एवं वीरपुर से आए प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में पेंशनर सदस्यों ने भाग लिया. पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें सर्वसम्मति से सभापति पद पर सत्य नारायण चौधरी, सचिव माधव प्रसाद सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर चन्देश्वर प्रसाद सिंह चुने गए. शाखा के जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह ने जिला पेंशनर समाज की अब तक की उपलब्धियों, पेंशनरों की समस्याओं तथा भविष्य की रणनीति पर प्रकाश डाला. बैठक में पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की समीक्षा की गई. कहा कि इस अवधि में नियमित बैठकों के माध्यम से पेंशनरों की मूलभूत एवं संवैधानिक मांगों को लेकर लगातार आवाज उठाई गई. कोरोना काल में रोकी गई महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान, आयुष्मान कार्ड की आयु सीमा घटाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, यात्रा रियायतों की पुनर्बहाली एवं कम्यूटेशन अवधि घटाने जैसी मांगों को लेकर राज्य व केंद्र सरकार को लगातार पत्राचार किया गया. इन मांगों को लेकर पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका भी दायर की गई है. कहा कि स्थानीय स्तर पर भी जिला पेंशनर समाज की सक्रिय भूमिका रही है. एसीपी/एमएसीपी से वंचित सेवानिवृत शिक्षकों को लाभ दिलाने, लंबित पेंशन भुगतान, पारिवारिक पेंशन मामलों के निपटारे सहित कई मामलों में प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है. इन प्रयासों के चलते जिला शाखा के कार्यों की सराहना राज्य स्तर तक हो रही है. सभा में जिले के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका की भी सराहना की गई. बिहार सरकार के मंत्री सह विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव को विकासपुत्र बताते हुए उनके द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की गई. साथ ही विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह एवं विधायक रामविलास कामत द्वारा पेंशनर समाज के लिए कार्यालय भवन अथवा भूखंड आवंटन की अनुशंसा किए जाने पर आभार व्यक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel