10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमराही बड़ी दुर्गा मंदिर में बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, श्रद्धालुओं ने सराहा

कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की.

– कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया – बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित राघोपुर सिमराही बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की. कार्यक्रम का उद्घाटन कोशी रेंज डीआईजी मनोज कुमार, एसएसबी डीआईजी संजय शर्मा, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, समाजसेवी गोविंद पंसारी, मेला अध्यक्ष ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल और ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार शॉल और पाग देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने झिझिया, दुर्गा माता की भक्ति, सांस्कृतिक झांकियां, छठ भजन और अन्य कला प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बच्चों की मधुर आवाज और भक्ति भाव से ओतप्रोत मंचन ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा दी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे. डीआईजी मनोज कुमार ने कार्यक्रम में कहा कि बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है. उन्होंने आयोजकों की मेहनत और अनुशासन की भी सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समाज को संस्कारित और सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरणा देते हैं. आयोजन समिति ने बताया कि सिमराही बड़ी दुर्गा मंदिर में हर वर्ष भव्य स्तर पर पूजा का आयोजन होता है, लेकिन इस बार बच्चों की भागीदारी और उनकी कला ने इसे और भी खास बना दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel