सुपौल. लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ चुका है. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अनोखी पहल शुरू की है. गांव-गांव और घर-घर जाकर स्वच्छता कर्मी अपील पत्र वितरण कर रहे हैं, जिसमें लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दिया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पिपरा प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे इस अभियान में स्वच्छता पर्यवेक्षक अपनी टीम के साथ सड़कों, गलियों और मोहल्लों में घूमकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बता रहे हैं. साथ ही वे समझा रहे हैं कि लोकतंत्र की सच्ची ताकत जनता के वोट में निहित है. स्वच्छता कर्मी केवल सफाई के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि अब जनजागरूकता की इस मुहिम में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि स्वच्छता कर्मियों का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश दे रहा है कि देश की सफाई और लोकतंत्र की मजबूती दोनों में जनता की भागीदारी जरूरी है. स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि हम लोग हर दिन अलग-अलग पंचायतों में जाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि मतदान के दिन वे जरूर वोट करें. यह हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि देश के विकास में हमारी जिम्मेदारी भी है. इस अभियान के दौरान कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की जा रही हैं, जहां स्थानीय लोगों को मतदान की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ों और मतदान केंद्र की जानकारी दी जा रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरा ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ अब वे लोकतंत्र को भी स्वच्छ और सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं. गांव की गलियों में गूंज रहे नारों हर वोट जरूरी है, आपका एक वोट, भविष्य तय करेगा से अब पूरा इलाका मतदाता जागरूकता की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

